बघाना बालाजी पर सुन्दरकांड, महायज्ञ एवं भजन कीर्तन के साथ हनुमान जंयती का शाखानंद 16 से, पढ़े खबर!

नीमच। श्री बालाजी मंदिर समिति द्वारा श्री बालाजी धाम रेलवे पुलिया के पास बघाना पर 73वाॅं श्री हनुमान जयंती महोत्सव विभिन्न धार्मिक अनुश्ठानों के साथ मनाया जायेगा । श्रृद्धालु भक्त युगल षर्मा ने बताया कि जयंती महोत्सव 16 से लेकर 19 अप्रेल तक मनाया जायेगा । युगल षर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार 16 अप्रेल को रात्री जागरण रात्री 10 से प्रात 6 बजे तक, बुधवार 17 अपे्रल को सांय 8 बजे से सकल रोग निवारण एवं स्वस्थ जीवन हेतु श्री सुन्दरकाण्ड पाठ द्वारा श्री हनुमंत आराधना, परषुराम रामायण मण्डल चित्तौडगढ़ राज. के सानिध्य में संकल्प सहित, हनुमान जन्मोत्सव पर चोला चढ़ाने हेतु सुन्दरकाण्ड पाठ पष्चात् ड्रा लाटरी निकाला जाएगा । गुरूवार 18 अप्रेल को जन्म जागरण रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक श्री बालाजी संकीर्तन मण्डल बघाना के तत्वाधान में, षुक्रवार 19 अप्रेल को जन्मोत्सव, आरती प्रातः 6 बजे से श्री बालाजी ढोल ग्रुप बघाना एवं बेण्डबाजों की मधुर स्वर लहरियों के साथ, मनोकामना सिद्धि महायज्ञ प्रातः 9 बजे से हेरम्ब ज्योतिश केन्द्र उदयपुर के ज्योतिशार्चा पं. देवराज षर्मा (वैदिक कर्मवेत्ता) के आचार्यत्व में, विषाल भण्डारा प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि 72 वर्शो से यहां अखण्ड जोत नियमित प्रज्जवलित हो रही है जहाॅं कई श्रृद्धालु भक्तों की मनोकामनाऐं एवं कश्ट दुर होते है प्रति मंगलवार को रात्री 10 से प्रातः 6 बजे तक जागरण होता है तथा प्रति षनिवार को रात्री 10 बजे सुन्दर कांड होता है ।