विधार्थियों ने वोट का प्रतिक चिन्ह बना कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश!

नीमच, लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तहत सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी चंदवासा  गरोठ मे बच्चों द्वारा वोट क़ा प्रतिक चिन्ह बना कर वोट के महत्व के बारे में बताया गया। 

लोक तंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए, इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़े और अधिक मजबूत होती है। सभी उम्र के मतदाता चाहे वे युवा हो या चाहे बुजुर्ग अथवा ऐसे मतदाता जो पहली बार निर्वाचन में मतदान के लिए तैयार है सभी मतदाता जागरूकता में सहभागिता निभा रहे है।