नीमच में हनीट्रैप का मामल, कमरे में बंद कर लड़की के साथ बनाया वीडियो, फिर दी वायरल करने की धमकी,  कांग्रेस नेता का बेटा फसा हिस्ट्री शीटर रंजना नागदा के चुंगल में... करीब 8 लाख से ठगा गया, रंजना पर नीमच-मंदसौर जिले में करीब दर्जन भर प्रकरण दर्ज!

नीमच। नीमच शहर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। हिस्ट्री शीटर रंजना नागदा के बिछाये हुवे झाल में एक बार फिर से युवक फस बैठा है। दरअसल इस बार शहर के प्रसिद्ध कांग्रेस नेता बाबू सलीम का बेटा रंजना नागदा के बिछाये हुवे झाल में फस गया और करीब 8 लाख रूपए की ठगी का शिकार हो गया। फरियादी वसीम चोपदार 33 वर्षीय नामक युवक ने केंट थाने में पहुंच कर पुरे मामले की शिकायत दर्ज कारवाही है। जिस पर केंट पुलिस ने आरोपित रंजना नागदा, अजहर पिता मोहमद अफ़ज़ल, भूरा पिता रफीक खान, मोहमद पिता हिदायत, रहमत के खिलाफ धारा 327, 384, 386, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रंजना नागदा ने एक युवती के साथ मिलकर वसीम को एक कमरे में बंद कर उसका वीडियो बना लिया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर लाखो रूपए की ठगी करली। गौरतलब है की हिस्ट्रीशीटर रंजना नागदा के खिलाफ मंदसौर नीमच जिले में कई प्रकरण दर्ज है जिसमे चोरी, लूट सहित ब्लेकमेल करने का आरोप है।