कदमताल कर हजारों भक्त आज पहुंचेगें भादवा भवानी के दरबार में, पढ़े खबर!

नीमच. महाष्टमी के पर्व पर जिले में स्थित मालवा-मेवाड़ के प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ स्थल महामाया भादवामाता में हजारों भक्तों का रेला नीमच के भादवामाता की 20 किलोमीटर सड़क पर पदयात्रा कर मां के दर्शन हेतु नंगे पांव कदमताल करता नजर आएगा जो इस दूरी को अपनी भीड़ से पाट देगा। महाष्टमी के हवन आरती व दर्शन लाभ लेने के लिये नीमच से शाम होते ही बच्चों से लेकर जवान व बुजुर्गों की टोलियां माँ के दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगी जिसमें दूर दराज के भक्त भी शुमार होगें। इस भक्तों की आव-भगत कर इन्हे मान-मनुहार के साथ जलपान व फलाहार करवाने का पुण्य संस्थाएं व समाजसेवी अर्जित करेगें। नीमच शहर से लेकर भादवामाता तक सैकड़ों स्टॉल लगेंगे जो भक्तों के जलपान व फलाहार की निशुल्क व्यवस्था करेगें। इसकी सम्पूर्ण तैयारियां की जा चुकी है। महामाया के दरबार में उपस्थित होने वाले भक्तों को रातभर दर्शन लाभ दिलवाने की सुव्यवस्था प्रशासन ने की है ताकि भक्तों को परेशान नही होना पड़े. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी। इसी तरह अंचल के अन्य आद्य शक्ति स्थलों आंवरी माता(चीताखेड़ा), भंवरमाता, आंत्रीआदि स्थलों पर भी मां की भक्ति और दर्शन के लिये जन सैलाब उमड़ेगा।