निर्वाचन संबंधी प्राप्‍त शिकायतों का त्‍वरित निराकरण करें - श्री मीना

लोकसभा निर्वाचन-2019 से संबंधित प्राप्‍त शिकायतों का समयसीमा में त्‍वरित गति से निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। कोई भी शिकायत लम्बित ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना ने टी.एल. बैठक में सोमवार को अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री कमलेश भार्गव, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पी.एल.देवडा, श्री अभिषेक चौरसिया, एस.डी.एम. श्री एस.एल.शाक्‍य, श्री अरविंद सिंह डामोर एंव जिला अधिकारी उपस्थित थे। पर्याप्‍त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर श्री मीना ने सभी जनपद सीईओ, एसडीएम व सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षैत्र में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा कर लें और किसी भी कारण से पेयजल की कोई समस्‍या ना आए, और पर्याप्‍त आपूर्ति सुनिश्‍िचित की जाए। कहीं कोई समस्‍या हो, तो उसका समाधान कर लें। छात्रावासों में एक भी सीट खाली ना रहे- कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना ने निर्देश दिए कि जिले के छात्रावासों में एक भी सीट खाली ना रहे,ऐसे प्रयास किए जाए। उन्‍होने कहा‍,कि ड्राप आउट विधार्थियों और उनके अभिभावकों को प्रेरित कर, विधार्थियों को छात्रावासों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें।