रैली एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदान की अपील

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार एवं जिला स्तरीय स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी श्री कमलेश भार्गव के मार्गदर्शन में मतदान की अपील के लिए विकासखण्ड नीमच, जावद, मनासा, नगर पंचायत जीरन कुकडेश्वर, रामपुरा, सिंगोली, रतनगढ, डीकेन, नयागॉव, सरवानिया, में एक साथ रैली निकालकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की अपील की गई। 
   जिला स्तरीय स्वीप द्वारा प्रतिदिन मतदान जागरुकता के लिए नित्य नए प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में 18 अप्रेल 2019 को जिले के विकासखण्ड एवं नगर पंचायत में एक साथ शासकीय, निजी विद्यालय के छात्र-छात्रओं एवं शासकीय अधिकारी- कर्मचारी जिनकी संख्या लगभग  पॉच हजार थी। विकासखण्ड एवं नगर पंचायत स्तर पर रैली निकाल कर, मानवश्रृंखला बनाकर, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदान करने की अपील की गई। 
   नीमच में रैली का अयोजन उ.मा.वि.नीमच सिटी एवं उ.मा.वि. नीमच केंट से प्रारंभ कर रैली का सम्मापन्न उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच में किया गया। जावद में रैली उत्कृष्ट विद्यालय जावद से प्रारंभ होकर बस स्टेण्ड से लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड़ माणक चौक, धानमंडी होकर वापस उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुई। मनासा में रामपुरा नाका से रैली प्रारंभ होकर उत्कृष्ट विद्यालय मनासा में सम्‍पन्‍न हुई।
   इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री कमलेश भार्गव, एस.डी.एम, श्री एस.एल.शाक्य, श्री माहोर, श्री मालवीय, श्रीमती रेलम बघेल सहायक जिला नोडल अधिकारी स्वीप, जनपद सीईओ श्री अर्पित गुप्ता, श्रीमती मारीषा शिंदे, सुश्री कंचन वास्कले, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी.शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, डॉ.पी.एस.गोयल, प्राचार्य, एडीओ, पीसीओ, सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।