MP: मौनव्रत रखकर साध्वी प्रज्ञा ने एक दिन पहले ही दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने सोमवार (22 अप्रैल) को मौनव्रत रखकर शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, मौजूदा सांसद आलोक संजर और राघवेंद्र शर्मा भी मौजूद थे. खास बात यह रही कि नामांकन भरने तक साध्वी प्रज्ञा ने मौनव्रत रखा हुआ था.

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा को 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करना है, लेकिन शुभ मुहूर्त होने के कारण उन्होंने एक दिन पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि वह 23 अप्रैल को भी नामांकन दाखिल करने जाएंगी. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे.


बता दें कि साध्वी प्रज्ञा के बयानों के चलते उनका प्रचार अभियान अभी ठंडा पड़ा हुआ है. यही वजह है कि अब उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए खुद शिवराज सिंह चौहान ने कमान संभाल ली है. शिवराज ने भोपाल सीट के सभी विधायक, सांसद और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इसमें प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव कैंपेन पर चर्चा होगी. प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंगलवार (23 अप्रैल) को विधिवत नामांकन दाखिल करने वाली हैं.