सहकारिता संस्था प्रबंधक जगदीश धनगर के खिलाफ पुलिस ने किया 420 का मामला दर्ज, गेहूं तौल में अनियमितताएं!

नीमच जिले के मनासा गेहूं उपार्जन केंद्र पर किसानों के साथ हो रही गेहूं खरीदी में अनियमितताओं को लेकर सहकारिता संस्था प्रबंधक जगदीश धनगर के खिलाफ मनासा पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। गेहूं उपार्जन केंद्र पर किसानों के साथ खरीदी तौल में धोखाधड़ी की जा रही थी। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए संस्था प्रबंधक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करवाया।