नीमच में मतदाता जागरूकता हेतु वृहद साईकिल एवं दोपहिया वाहन रेली आयोजित!

कलेक्टर एवं एसण्पीण् ने साईकिल चलाकर दिया मतदान करने का संदेश

नीमच। जिले में लोक सभा निर्वाचन 2019 के तहत जिला मुख्यारलय नीमच पर गुरूवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तेर्गत शहरवासियों को 19 मई 2019 को मतदान केन्द्र  पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु वृहद साईकिल एवं दोपहिया रेली आयोजित की गई। रेली का शुभारंम्भम कलेक्टएर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर ने साईकिल चलाकर किया। कलेक्टीर एंव एसण्पीण्ने स्वंाय साईकिल चलाकर सम्पू्र्ण रैली में भाग लियाए और शहर वासियों को मतदान करने का संदेश भी दिया।जिला पंचायत के सीईओ श्री कमलेश भार्गवए जनसम्पसर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीयए जिला खेल अधिकारी श्री विजय सलामए स्वीगप नोडल श्रीमी रेलम बघेल सहित सभी जिला अधिकारी.कर्मचारियों ने इस वृहद दो पहिया वाहन रेली में भाग लिया। 

      वृहद साईकिल एंव दोपहिया रेली दशहरा मैदान नीमच से प्रारम्भम होकर विजय टॉकीजए टेगौर मार्गएकमलचौकए फव्वायरा चौकए एसपी कार्यालय के सामने से होते हुए मेसी चौराहाए अम्बेाडकर मार्ग होते हुए पुनरू दशहरा मैदान पर आकर समापन हुआ। रेली में विभिन्ना खेल संगठनोंए सामाजिक संगठनोंए स्वंदय सेवी संस्थानओं के प्रतिनिधियोंए खिलाडियोंए छात्र.छात्राओंए पुलिस जवानोंए केन्द्री य रिजर्व पुलिस बल के जवानोंए गणमान्य  नागरिकों ने भाग लिया। रेली के समापन अवसर पर कलेक्टंर श्री मीना एवं एसण्पीण्श्री सगर ने सभी प्रतिभागियों को आगामी 19 मई 2019 को अपने मतदान केन्द्र  पर पहुचंकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने व मतदान करने की शपथ दिलाई।