शत-प्रतिशत मतदान के लिए दौडा नीमच शहर-नीमच में वृहद मैराथन दौड सम्‍पन्‍न

लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत चलाए जा रहे, मतदाता जागरूकता अभियान के अन्‍तर्गत रविवार को नीमच में वृहद मैराथन दौड आयोजित की गई। जिसमें बडी संख्‍या में उत्‍साहपूर्वक सभी वर्गो के लोगो ने भाग लिया। कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रजंन मीना, एस.पी.श्री राकेशकुमार सगर जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव ने मैराथन दौड में शामिल सभी प्रतिभागियों को 19 मई 2019 को मतदान करने की शपथ दिलाई। वृहद मैराथन दौड 10 किमी.,5 किमी. एवं 3 किमी. श्रेणी में आयोजित की गई। कलेक्‍टर श्री मीना ,पुलिस अधीक्षक श्री सगर ने लायंस पार्क से मैराथन दौड को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। वृहद मैराथन दौड 10 किमी. श्रेणी लायंस पार्क से शुरू होकर सीआरपीएफ रोड, टंकी चौराहे से रेल्‍वे स्‍टेशन, कृषि उपज मण्‍डी, चौकन्‍ना बालाजी,  ज्ञानमंदिर  टंकी, विजय टॉकिज चौराहा, कमल चौक, फव्‍वारा चौक, मैसी शेरूम, रेस्‍ट हाउस, कलेक्‍ट्रेट,लायंस डेन चौराहा, नगरपालिका कार्यालय, होते हुए लांयस पार्क पर समापन हुई। 5 कि.मी. श्रेणी वाली दौड लायंस पार्क से प्रांरभ होकर सीआपीएफ रोड टंकी चौराहा से रेल्‍वे स्‍टेशन, कृषि उपज मण्‍डी,  रेल्‍वे स्‍टेशन सीइआरपीएफ टंकी होते हुए लायंस पार्क पर समापन हुई।वहीं 3 कि.मी. की श्रेणी वाली दौड लांयसपार्क से प्रारम्‍भ होकर, विजय टॉकिज चौराहा, कमल चौक,फव्‍वारा चौक से एसपी ऑफिस होते हुए चार्टर्ड बस स्‍टाप, फव्‍वारा चौक, कमल चौक, विजय टॉकिज चौराहा होतु हुए लांयस पार्क पर समापन हुई। यह मीनी मैराथन दौड प्रतियोगिता पुरूष वर्ग ओपन-10 कि.मी.,स्कूल बालक वर्ग-05 कि.मी, स्कूल बालिका एवं महिला वर्ग-03 कि.मी.,50 प्लस पुरूष एवं दिव्यांग वर्ग-03 कि.मी. दौड का आयोजन किया गया है। साथ ही योग, वोकथन, डान्स, गायन का आयोजन भी किया गया है। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरूस्कार दिए जायेगें।प्रत्येक वर्ग में विजेता को प्रथम स्थान पर 3000 रूपये, द्वितीय स्थान पर राशि 2000 रूपये, तृतीय स्थान पर 1000 रूपये का पुरूस्कार एवं प्रत्येक वर्ग मे प्रथम 10 खिलाडी को 200 रूपये का पुरूस्कार, प्रत्येक वर्ग मे 11 से 25 तक आने वाले खिलाडी को 100 रूपये का पुरूस्कार दिया जाएगा तथा साथ में प्रमाण पत्र एवं मेडल भी प्रदान किए जायेगे।कार्यक्रम का संचालन सुश्री मीनाक्षी यादव ने किया, तथा अंत में जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेशभार्गव ने आभार व्‍यक्‍त किया। इस वृहद मैराथन दौड के शुभारम्‍भ से पहले नन्‍हे कलाकार कीर्तियादव एवं पीयूष ने आकर्षक डांस प्रस्‍तुत किया।तथा विभिन्‍न नृत्‍य समूहो द्वारा मंच पर अपनी प्रस्‍तुति दी।कंराटे एसोसिएशन के खिलाडियों ने भी अपनी प्रस्‍तुति दी जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री मीना, एसपी श्री सगर एवं कलेक्‍टर एवं एसपी की धर्मपत्नियां तथा विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण,छात्र-छात्राएं एंव शिक्षकगण खेल संगठनों, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारी, एवं सदस्‍य तथा सीआरपीएफ के पुरूष एवं महिला जवानों एवं बडी संख्‍या में आम नागरिकगणों ने इस मीनी मैराथन में उत्‍साहपूर्वक भाग लेकर आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान दिवस 19 मई 2019 को अपने मतदान केन्‍द्र पहुचंकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्‍प लिया।