शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें!

नीमच ! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ;सीईओद्ध श्री व्हीण्एलण् कान्ता राव ने कहा है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करें। मतदान केन्द्रों पर यदि ईव्हीएम अथवा वीवीपैट बदलने की स्थिति निर्मित होए तो अधिकतम आधे घंटे की अवधि में बदलने की तैयारी रखें। मतदान केन्द्रों पर छाया और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलते ही कड़ी कार्यवाही करें।

   श्री कान्ता राव ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा.निर्देशों के अनुसार पूरी निष्ठाए लगन और समर्पण भाव से दायित्व का निर्वहन करें। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय कायम रखते हुए मतदान सम्पन्न करवायें। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस और अर्द्ध.सैनिक बलों की तैनाती पर ध्यान दें।

   संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने कहा है कि निर्वाचन कार्यों में उपयोग होने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम अवश्य लगायें। मॉक पोल के बाद पीठासीन अधिकारी सीआरसी अवश्य करें।