लोकसभा चुनाव:राजस्थान में आज थम जाएगा प्रचार का शोर, 134 उम्मीदवार डटे हैं मैदान में

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए आज शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा. दूसरे चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 6 मई को मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा. शनिवार को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पर बैन लग जाएगा. इन 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

बैन लगने के बाद कोई भी प्रत्याशी ना तो सार्वजनिक सभा कर पाएगा और ना ही जुलूस व रैली निकाल पाएगा. सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर रोक रहेगी. इसके साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय और मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार करने पर भी प्रतिबंध रहेगा.

134 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
इन 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें बीजेपी के 11, कांग्रेस के 12, बसपा के 10, सीपीआई का 1, सीपीएम के 3, अन्य दलों के 34 और 43 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 118 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी हैं.