बोर्ड की 10 वी और 12 की क्लास में नगर की दो छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया 

सिंगोली--ग्रामीण अंचल से भी पढ़ाई के लिए बच्चे दिनरात मेहनत करके मेरिट में स्थान बना रहे हे नगर की सरस्वती शिशु मंदिर की दो छात्राओं ने कक्षा 10 वी में शिप्रा पिता ललित शर्मा ने प्रदेश मेरिट में 10 वा स्थान बनाया है वही 12 वी कामर्स संकाय में इशिता पिता नीरज जैन ने 9 वा स्थान बनाया है शिप्रा ने बातचीत में बताया कि उसका जीवन में एक ही लक्ष्य है डॉक्टर बनना और इसके लीये उसने प्रतिदिन 8 घण्टे पढ़ाई करि हे पिता ललित शर्मा जो की शाश्कीय टीचर हे और माँ गृहणी हे शिप्रा ने बताया कि पिता की प्रेरणा और माँ की हौसला अफजाई से वहः इस मुकाम तक पहुची हे उसका सारा श्रेय पिता माता और स्कुल के गुरूजी हे जिनकी बदौलत उसने यह प्रदेश के स्थान पाया है ( ईशिता नीरज जेन ने बताया कि उसका सपना सीए बनना है और इसके लिए उसने कड़ी मेहनत और घर पर ही सारी तैयारी करि हे और इशिता ने कोटा में कोचिंग क्लास भी शुरू कर दी है और बड़े होकर के सीए बनकर  अपने मम्मी पापा और  परिवार का नाम रोशन करना हे