मतदान केन्द्रो पर पालना घर सजने लगे!

मतदान दिवस दिनांक 19 मई 2019 लोकतंत्र का महापर्व इस दिन जिले में कोई भी मतदाता मतदान से नही छूटे इसी को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नीमच श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार जिले के 741 मतदान केन्द्र पर पालना घर बनाए गए है। ऐसी महिलाऐं जिनके बच्चें छोटे है उनकी देखभाल के लिए पालना घर में पूरे इंतजाम किए गए है जैसे झुलाघर, खिलौने, पीने का पानी, गिलास, नाश्ता (बिस्किट,कुरकुरे, चने आदि) यदि कोई बच्चा सो जाता है तो उसके सोने के लिए तकिया, बिस्तर की व्यवस्था भी की गई है। बच्चों की देखभाल के लिए पालना घर का प्रभारी आंगनवाड़ी सहायका को बनाया गया है। श्री कमलेश भार्गव सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी जिलास्तरीय स्वीप कमेटी नीमच ऐसी महिलाऐं जिनके बच्चे छोटे है उन से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर उपलब्ध पालना घर का उपयोग करे। इसकी जानकारी श्रीमती रेलम बघेल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच द्वारा दी गई।