नीमच जिले में मतदान केन्द्रो पर पालनाघर की सुविधा, छह माह के शिशु के साथ मतदान केन्द्र पहुचकर मतदान कर खुश हुई पूजा। 

नीमच।  लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत रविवार 19 मई को मतदान के दिन मतदान केन्द्रोू पर धात्री महिलाओ की सुविधा के लिए पालनाघर की व्यववस्थाक की गई है। शाण्कण्उण्माण्विण् नीमच नगर स्थि‍त  मतदान केन्द्रे क्रमांक 40 पर पूजा पति नवनीत ने 6 माह की बेटी के साथ मतदान केंन्द्रा पहुचकर मतदान किया। पूजा की छह माह की बेटी की देखभाल पालनाघर में आंगनवाडी सहायिका रानू श्रीवास्तगव ने की और पूजा ने मताधिकार का उपयोग किया। पालनाघर की सुविधा होने से पूजा जैसी कई माताओ को  छोटे बच्चोा को रखने और देखभाल करने में काफी सुविधा हुई है। पूजा पति नवनीत इस व्‍यवस्था  से कॉफी खुश नजर आ रही थी। इसी तरह अपनी सात माह की बच्चीू को पालनाघर में बैठाकर संगीताबाई ने बालक छात्रावास नीमचसिटी मतदान केन्द्रु 58 पर अपने मताधिकार का उपयोग किया तथा इस सुविधा की सराहना की।