कहीं आप भी ना आ जाएं 'बैड पेरेंटिंग' की लिस्ट में, भूलकर भी बच्चों के साथ ना करें ऐसा व्यवहार!

हर मां-बाप अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन आपके बच्चे उस बात को कितना समझ रहे हैं ये आपकी परवरिश देने के तरीके पर निर्भर करता है। सभी का सीखने का तरीका अलग होता है इसलिए जरुरी नहीं की आप मां-बाप हैं तो आपका हर तरीका सही ही हो। अगर आप भी आपने बच्चे को सीख देने का गलत तरीका अपना रहे हैं तो 'BAD PARENTING की लिस्ट में आ सकते हैं। बेहतर होगा कि आपको पहले से मालूम हो पेरेंटिंग के कौन से तरीके गलत हैं। 

दूसरों से तुलना करना 
हर बच्चा, अपने आप में यूनीक होता है। कोई पढ़ाई में बेस्ट होता है तो कोई कलरिंग में, कोई गीत-संगीत में तो कोई डांसिंग में तो कोई स्पोर्ट्स में। अपने बच्चे के टैलेंट को पहचानें और उसकी तुलना दूसरे बच्चों से न करें। खासकर स्कूल एग्जाम के रिजल्ट्स के वक्त अपने बच्चे के रिजल्ट की तुलना दूसरे बच्चों से न करें। ऐसा करने से आप बच्चे पर बेवजह का स्ट्रेस और प्रेशर क्रिएट करते हैं।