मतगणना के लिए प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 23 मई को 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग!

मध्य प्रदेश में मंदसौर लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आगामी 23 मई यानी गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्र में काउंटिंग शुरू हो जाएगी. मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र में आने वाली नीमच जिले की 3 विधानसभाओं की मतगणना नीमच में होगी.

अंतिम रिजल्ट मंदसौर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा. प्रशासन द्वारा मतगणना की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

मंदसौर-नीमच लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान हुआ था. इस दौरान नीमच167959 मतदाताओं में 77 फीसदी, मनासा में 147521 मतदाताओं में 79 फीसदी, जावद में 132966 मतदाताओं में 78 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. मतगणना के दौरान सुरक्षा समेत अन्य जरूरी इंतजाम भी प्रशासन द्वारा किए गए हैं.