नीमच का दशहरा मैदान बनेगा श्याम धाम, 24,25 व 26 मई को नानी बाई का मायरा कथा का होगा भव्य आयोजन।

नीमच। वैसे तो नानी बाई का मायरा कथा में प्रभु श्री कृष्ण नानी बाई का मायरा भरते हैं,  लेकिन इसका जीवंत उदाहरण नीमच के दशहरा मैदान में राधा स्वरूपा प्रख्यात सुश्री जया किशोरी के मुखारविंद से होने वाली तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा में नजर आएंगा  जब स्वंम सांवरिया सेठ राधा रुक्मण के साथ बैल गाड़ी में सवार होकर धूमधाम से अपनी बहन नानी बाई का मायरा भरने सांवलिया धाम मण्डफिया राजस्थान से श्याम धाम नीमच पधारेंगे। इस दौरान शहर का दशहरा मैदान श्यामधाम बनेगा और 24,25 व 26 को प्रतिदिन दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन होगा। सुप्रसिद्ध कथा वाचक सुश्री जया किशोरी के मुखारविंद से नीमच में नानी बाई का मायरा कथा कराने के लिए नानी बाई का मायरा उत्सव समिति द्वारा विगत 10 वर्षों से निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन  समिति को अब जाकर सफलता मिली है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है कथा का आयोजन शहर के दशहरा मैदान में किया जाएगा जिसे श्याम धाम मनाया गया है और 24 से 26 मई तक 3 दिवसीय  नानी बाई का मायरा कथा आयोजन सुश्री जया किशोरी के मुखारविंद से होगा।

नानी बाई का मायरा उत्सव समिति ने सभी धर्म प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।