कंफर्टेबल जोन में है BJP, नतीजों के बाद कांग्रेस की कठिनाई का वक्त शुरू हो जाएगा : राकेश सिंह

चुनाव के नतीजों से ठीक पहले मध्य प्रदेश क जबलपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बेहद उत्साहित और विश्वास से भरे हुए नजर आए. न्यूज़ 18 से खास बातचीत में राकेश सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी बेहद कंफर्टेबल जोन में है. 2019 का लोकसभा का चुनाव आम जनता ने लड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा चुनना चाह रही है.

राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर संसदीय सीट पर मां नर्मदा की कृपा और जनता का आशीर्वाद बीजेपी और उनके पास रहा है. यही वजह है कि एक बार फिर जीत का सेहरा उनके सिर बंधने वाला है. वहीं जहां तक चुनाव परिणाम की बात है तो जनता अपना निर्णय ले चुकी है, सिर्फ घोषणा होना बाकी है.

राकेश सिंह ने प्रदेश में 29 में से 26 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल को मनोरंजन कहने वाली कांग्रेस 2 दिन तक मनोरंजन कर सकती है, क्योंकि नतीजों के बाद उसकी कठिनाई का वक्त शुरू हो जाएगा. प्रदेश में कांग्रेस को बैसाखी भी नसीब नहीं होगी और महागठबंधन को निराशा हाथ लगेगी.