OMG! यहां नीमच में गरीबो के हक पर डाला जा रहा था डाका, सरकारी चना मिला निजी गोडाउन में, कार्रवाई जारी !

 नीमच की बघाना पुलिस ने आज खाद्य विभाग की टीम के साथ बघाना क्षेत्र में एक निजी गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 400 बोरी से दो क्विंटल चना जप्त किया। सूचना मिली थी कि नीमच के बघाना क्षेत्र में स्थित एक वेयरहाउस में पीडीएस में वितरण होने वाला सरकारी चना डंप करके रखा गया है जिस पर पुलिस के साथ खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए यह चना बरामद किया बताया जा रहा है कि चना रतलाम से खरीदा गया था जिसका वितरण होना था मगर इसे ऊपरी तौर पर ही निजी गोदाम तक पहुंचा दिया गया पुलिस व विभाग मामले की हर पहलू से जांच कर रही है इस मामले से यह बात उजागर होती हैं कि किस तरह गरीब लोगों के हक को बड़े व्यापारी और कर्मचारी मिलकर डकार ने का प्रयास कर रहे हैं पुलिस व विभाग ने आवश्यक कार्यवाही कर चने को अपने कब्जे में ले लिया है व दोषियों पर कार्यवाही की बात की जा रही हैं