उधारी वसूली के लिए ठोका घर पर ताला, दी जान से मारने की धमकी, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

नीमच। उधार ली गई रकम के बाद भी मनमानी ढंग से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वसूली करने वाले ने कंबल बेचने वाले युवक के घर पर ताला लगा दिया और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। युवक द्वारा की गई शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर राजीव रंजन मीना के समक्ष उपस्थित हुए बबलू पिता मांगूनाथ निवासी समेल कालबेलिया, तहसील जावद ने लिखित आवेदन मंे आरोप लगाया कि राजनगर मोरवन निवासी गोपाल बंजारा, अंबालाल बंजारा, प्रकाश बंजारा, आशीष बंजारा, कैलाश बंजारा, दलसिंह, महेंद्र बंजारा, मानसिंह, शांतिलाल, प्रेमचंद, श्यामलाल बंजारा, पन्नालाल बंजारा निवासी समेल कालबेलिया और गंगाराम निवासी रुंडी ने गिरोह बना रखा है। जो बिना लाइसेंस के लोगों को मनमाने ढंग से उंचे ब्याज पर रुपए उधार देने का धंधा करते हंैं। बबलू का आरोप है कि 6 माह पूर्व अपने धंधे के लिए रुपए उधार लिए थे, इन लोगांे ने पूरे समय का ब्याज एक लाख पर 20 हजार रुपए काटकर राशि दी। 6 माह बाद रुपए चुकाए तो इन लोगों ने कहा यह तो ब्याज भी जमा नहीं हुआ है। इसके बाद मूल और ब्याज जोड़कर नए प्रामेसरी नोट बना दिए, जबरन हस्ताक्षर करवाए और पिता का भी अंगुठा लगवा लिया। इसके बाद से जबरन पैसे वसूल रहे हैं। पुराने प्रामेसरी नोट नहीं लौटाते हैं और नए प्रामेसरी नोट तैयार कर मनमाने ढंग से वसूली करते हैं। जब अवैध वसूली का विरोध किया तो परिवार तक को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इससे भी आगे प्रकाश चंदेल बंजारा और अंबालाल बंजारा ने पैसे की मांग की और न देने पर घर से बाहर निकाल दिया और ताला लगा दिया। बबलू ने आरोप लगाया कि अवैध वसूली के लिए यह गिरोह आए दिन धमकियां दे रहा है और मुझे छिपते-छिपाते दिन गुजारने पड़ रहे हैं। कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। फरियादी बबलू ने एसपी कार्यालय में भी पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है।