समस्याओं का समाधान करने वाली पुलिस उलझन में, पुलिसकर्मियों को मिले मकान खाली करने के नोटिस!

नीमच। आम जनता की समस्याओं का समाधान करने का जिम्मा निभाने वाले पुलिसकर्मी इन दिनों खुद ही संकट से घिर गए हैं। दअरसल बारिश सिर पर है और उन्हें सरकारी आवास खाली करने के नोटिस मिल गए हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी और उनके परिवार परेशान हो रहे हैं। उनका कहना है विभाग ने उनके रहने के लिए पहले से कोई मकान की व्यवस्था नही की है ऐसे में शहर में भी मकान नही मिलते है। पुरानी पुलिस लाइन में अंग्रेजों के जमाने के जमाने के करीब 100 आवास बने हुए हैं। बरसों से पुलिसकर्मियों के परिवार इन मकानों में निवासरत हैं। पुराने मकान होने के कारण जो भी इनमें रहने आते हैं उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार सुधार करवाना पड़ता है। हालांकि बरसों से इन पुराने आवासांे का जीर्णोद्धार कराने की मांग उठ रही थी। विभाग ने पुरानी पुलिस लाइन के लिए नया हाउसिंग प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है। अब हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए पुलिसकर्मियों को यह मकान खाली करने पड़ेंगे। विभाग ने करीब 65 परिवारों को मकान खाली कराने के नोटिस थमाने शुरु कर दिए हैं। वही मामले में एसपी राकेश कुमार सगर ने आश्वस्त किया है कि इनके रहने के लिए व्यवस्था की जायगी.. और नए मकान बनने के बाद फिर से माकन अलॉट कर दिए जाएंगे।