Eid al Fitr 2019: ईद के खास मौके पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजें ये संदेश!

प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का पर्व ईद इस बार 5 जून को मनाया जाएगा। माह ए पाक रमजान की विदाई के साथ ही मुस्लिम भाई चांद दिखने का इंतजार करते हैं और आसमान में चांद के रौशन होते ही ईद की रंगत और रौनक पूरी  दुनिया में फैल जाती है। रमजान के पाक महीने में सब्र के 30 रोजे रखने के बाद ईद एक ऐसी रौनक के रूप में दाखिल होती है जहां प्यार, भाईचारा, अपनत्व और स्नेह बिखरा होता है। आप सभी को ईद मुबारक हो!

प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का पर्व ईद इस बार 5 जून को मनाया जाएगा। माह ए पाक रमजान की विदाई के साथ ही मुस्लिम भाई चांद दिखने का इंतजार करते हैं और आसमान में चांद के रौशन होते ही ईद की रंगत और रौनक पूरी  दुनिया में फैल जाती है। रमजान के पाक महीने में सब्र के 30 रोजे रखने के बाद ईद एक ऐसी रौनक के रूप में दाखिल होती है जहां प्यार, भाईचारा, अपनत्व और स्नेह बिखरा होता है। आप सभी को ईद मुबारक हो!चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपकोतमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक।

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।