24 डेंटल स्टूडेंट्स का एडमिशन निरस्त, नीट पास किए बना लिया था दाख़िला!

मध्य प्रदेश के 24 डेंटल मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़ा झटका लगा है. मेडिकल यूनिवर्सिटी ने इन सभी का एडमिशन कैंसिल कर दिया है. आरोप है कि इन स्टूडेंट्स ने फर्ज़ीवाड़ा कर डेंटल कॉलेज में एडमिशन लिया था.
24 पर कार्रवाई- मध्य प्रदेश के विभिन्न डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाले 24 छात्रों का एडमिशन ख़त्म कर दिया गया है. मेडिकल यूनिवर्सिटी ने AFRC की सिफारिश के बाद ये बड़ा कदम उठाया. इन सभी छात्रों ने नीट की परीक्षा पास किए बिना डेंटल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था. सभी ने वर्ष 2016 में दाख़िला लिया था.
जांच के दायरे में 83 छात्र- जांच के दायरे में कुल 83 छात्र हैं. इन सभी पर फर्ज़ीवाड़ा कर एडमिशन लेने का आरोप है. ये छात्र राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलग-अलग कॉलेजों के हैं.


इन छात्रों का एडमिशन निरस्त


हितकारणी डेंटल कॉलेज के 6 छात्र
मॉर्डंन डेंटल कॉलेज इंदौर के 6
कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइन्स एंड हॉस्पिटल राउ के 3
औरोबिंदो कॉलेज ऑफ़ डेंटिस्ट्री का एक छात्र
मानसरोवर डेंटल कॉलेज भोपाल के चार छात्र
रिशिराज डेंटल कॉलेज भोपाल के दो छात्र
महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज ग्वालियर के दो छात्रों का दाख़िला निरस्त