लोकसेवा केन्द्रों  की वित्तीय निविदा 13 जून को खुलेगी!

नीमच।  राज्यी लोक सेवा अभिकरण मण्प्रण्भोपाल के मार्गदर्शन में गठित समिति द्वारा लोक सेवा केन्द्रो  के लिए प्राप्त् निविदाओं का परीक्षण किया गया। समिति सदस्यों् द्वारा तकनीकी निविदा में पात्र निविदाकारों को जिले के लोक सेवा केन्द्रर नीमचएजावदए मनासाए जीरनए रामपुराए सिंगोली में सफल निविदाकारों की वित्तीेय निविदा 13 जून 2019 गुरूवार को दोपहर 2 बजे कलेक्टोदरेट सभाकक्ष नीमच में खोली जाएगी।  तकनीकी निविदा में मान्य  रहे सभी निविदाकार वित्तीसय निविदा के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर कलेक्ट।र सभाकक्ष के उपस्थित रहे शेष कार्यवाही की सूचना पृथक से ीजजचरूध्ध्दममउनबीण्दपबण्पद एवं एूूूण्एउचमकपेजतपबजण्हवअण्पद पोर्टल एवं समाचार पत्रों देखी जा सकती है। 

      निविदा समिति द्वारा तकनीकी निविदा में 175 निविदाकारों में से 69 असफल निविदाओं के अलावा 106 निविदाकारों को तकनीकी निविदा में सफल माना जाना प्रस्ता।वित है। इस प्रकार लोक सेवा केन्द्र  नीमच के लिए कुल 46 निविदाओं में 27 मान्य  निविदा पाई गईए जबकि 19 निविदा अमान्य0 की गई। लोक सेवा केन्द्र  जीरन के लिए कुल 28 निविदाओं में 18 मान्यन पाई गईए जबकि 10 निविदा अमान्यि की गई। लोक सेवा केन्द्रि मनासा के लिए 43 निविदाओं में 30 मान्या एवं 13 निविदा अमान्यि की गई। लोक सेवा केन्द्रि रामपुरा के लिए कुल 12 निविदाओं में 7 मान्य  जबकि 5 अमान्या की गई। लोक सेवा केन्द्रा सिंगोली के लिए कुल 11 निविदाओं में 6 मान्या पाई गई जबकि 5 निविदा अमान्य  की गई। निविदाकारों को वित्तीेय निविदाएं खोले जाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।