खुलासा! पूर्व मुख्यमंत्री पटवा के अनुज के साथ ठगी के मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार, एएसपी के नाम से खाते में डलवा लिए थे 60 हजार!

नीमच। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के अनुज व कुकड़ेश्वर नगर परिषद के अध्यक्ष समरथमल पटवा के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में दो नाबालिगों को नीमच पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एएसपी के नाम का दुरुपयोग कर पटवा एवं उनके मैनेजर को बेवकूफ बनाकर 60 हजार 100 रुपए खाते में डलवा लिए थे। दरअसल 12 जून को दोपहर कुकड़ेश्वर थाने पर पदस्थ हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश के मोबाइल पर काॅल आया। सामने वाले ने खुद को जिले का एएसपी राजीव मिश्रा बताकर कहा कि वे छुट्टी से लौट रहे हैं, पुत्र कोटा में पढ़ता है उसके पास पैसे खत्म हो गए हैं इस कारण खाते में 60 हजार100 रुपए डलवाने हैं, इसके लिए कुकड़ेश्वर के पैट्रोल पंप पर बात करवाने को कहा। वह पैट्रोल पंप पटवा का है। ट्रू काॅलर में भी वह नंबर राजीव मिश्रा का नाम शो कर रहा था। इस कारण हेडकांस्टेबल ने भी पंप पर जाकर बात करवा दी। पंप के मैनेजर ने अपने मालिक से चर्चा कर संबंधित खाते में राशि डलवा दी। लेकिन फोन पर कहे अनुसार दूसरे दिन भी राशि वापस खाते में नहीं आई तो पुलिस को सूचना दी गई। जांच की तो नंबर फर्जी निकला। कुकड़ेश्वर थाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई तो नंबर राजस्थान के दौसा का निकला। विशेष टीम ने जानकारी जुटाकर दौसा में दबिश दी और वहां से इस फर्जीवाड़े में शामिल दो नाबालिग लड़को को गिरफ्तार किया। एसपी राकेश सगर ने बताया कि दोनो लड़कों से मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी एक बड़े गिरोह के सदस्य हैं जो विभिन्न स्थानों पर इसी तरह धोखाधड़ी करते हैं। पन्ना, सिंगरोली आदि स्थानों पर भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।