चेन झपट कर भागा ही था बदमाश, उधर चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्मार्ट पुलिसिंग का शानदार नमूना, टीआई सारवान को अधिकारियों से मिल रही बधाइयां!

नीमच। इन दिनों कैंट थाना क्षेत्र अपराधियों के निशाने पर है। आए दिन वारदातें हो रही हैं लेकिन पुलिस का भी निशाना एक भी मामले में नहीं चूक रहा है। ताजा मामले में एक बदमाश ने जैसे ही बुजुर्ग महिला के गले से तीन तोला वजनी सोने की चेन झपटी, तो पुलिस ने सबसे तेज वाली भूमिका में आरोपी को कुछ ही देर में धर लिया। आज सुबह करीब 10.30 बजे बगीचा नंबर 10 की निवासी 73 वर्षीय शकंुतला देवी व्यास सांवरिया जी मंदिर दर्शन कर पैदल घर लौट रही थी। इस दौरान दो व्यक्ति बाइक पर आए और महिला को क्रास कर आगे निकल गए, लेकिन इसी बाइक से उतरकर एक बदमाश वापस पैदल आया और महिला के गले से चेन झपटकर गली में रफुचक्कर हो गया। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। नागरिकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इधर बिना देरी किए टीआई अजय सारवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां जाते ही उन्होने आसपास के भवनांे पर सीसीटीवी कैमरे देखे। एक घर पर कैमरा मिल गया। जहां से उन्होने तत्काल फुटेज देखे, इस फुटेज में बदमाश की तस्वीर दिखाई दे गई। तस्दीक करवाकर पता लगाया तो बदमाश समीप ही राजीव काॅलोनी क्षेत्र का निकला। पुलिस ने बदमाश के बारे में इन्फर्मेशन जुटाई और घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। थाने लाकर जैसे ही पूछताछ की तो आरोपी ने तोते की तरह वारदात उगल दी। तब तक आरोपी के अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों से भी फोटो निकाल लिए गए थे।  गौरतलब है कि इससे पहले नीमच में ही एक के बाद एक ताबड़तोड़ चेन स्नेचिंग की सात वारदातें करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया था। कुछ दिन शांति के बाद फिर आज जिस बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया वह भी धर लिया गया। इस वारदात को ट्रेस करने में टीआई अजय सारवान, एसआई कमलेश गौड़, एएसआई देवेंद्रसिंह सेंगर सहित करीब दस पुलिसकर्मियों की टीम ने अलग-अलग मोर्चे संभाले थे। केंट पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर एसपी राकेशकुमार सगर, एएसपी राजीव कुमार मिश्रा, सीएसपी राकेश मोहन ने सार्वजनिक रुप से तारीफ की। इधर आईजी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में नीमच से जब सूचना पहुंची तो वहां से भी केंट पुलिस को बधाइयां मिल रही हैं।