नीमच जेलब्रेक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे जेल प्रहरी।

नीमच। नीमच जेलब्रेक मामले में पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड आरोपी विनोद पिता धारासिंह डांगी सुवाखेड़ा निवासी को गिरफ्तार किया है। जो 3 माह पूर्व ही एनडीपीएस के एक मामले में इसी जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। जो चार फरार कैदी के साथ ही एक ही बैरक में रहता था। जमानत पर होने के बावजूद भी लगातार व इन लोगों से मिलने जेल में आ रहा था । एसपी राकेश कुमार सागर के अनुसार इस मामले में जेल प्रहरी यों की भूमिका संदिग्ध है उन्हीं की मदद से आरीपता व् मोबाइल उपलब्ध करवाने। के साथ ही इनके जेल से फरार होने में मदद करने के सबूत सामने आए हैं। इस मामले में जल्द ही जेल  स्टाफ के कुछ लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। एसपी का मानना है कि बिना स्टाफ की संलिप्तता के इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता साथ ही कुछ प्रहरी और कैदियों की भूमिका भी इस मामले में दिखाई दे रहे हैं आरोपी विनोद को षडयंत्र की धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।  वह शेष मदद करने वाले  को भी जल्द ही आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाएगा उधर फरार कैदियों के पकड़े जाने की बात पर एसपी का कहना है कि अलग-अलग छह टीम में इस कार्य पर लगी हुई है जो सफलता के नजदीक हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों का खुलासा कर पाना अभी संभव नहीं है।