मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक, बालाघाट की दक्षिण-पूर्व सीमा में किया प्रवेश!

मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दिया है. बालाघाट की सीमा में मानसून ने प्रवेश किया है. वहीं 4 से 5 दिन में मानसून भोपाल भी पहुंच जाएगा. बता दें कि 36 घंटे में मानसून आगे बढ़ेगा. बता दें कि लंबे समय से प्रदेशभर में मानसून का लोगों को इंतजार था. मानसून भले ही 10 से 12 दिन की देरी से मध्य प्रदेश में पहुंचा है, लेकिन मानसून ने अब बालाघाट में दस्तक दे दी है.

बालाघाट की सीमा के जरिए ही प्रदेश में मानसून ने अपनी आमद दे दी है. बालाघाट की दक्षिण-पूर्व सीमा में मानसून पहुंच चुका है. आने वाले 36 घंटों में मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां बन रही हैं, जिससे अब मानसून 4 से 5 दिन में भोपाल पहुंच सकता है.

 

मानसून ने दी दस्तक


बहरहाल, आज इसी क्रम में उमरिया, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, शहडोल, खरगोन, झाबुआ, बुरहानपुर में बारिश के आसार है.