नीमच जेल ब्रेक मामले का सबसे रोचक खुलासा यह भी...फरार हुआ एक कैदी कर रहा था जेल में डाइटिंग, दुबला होने तक करना इंतजार, फिर निकलेंगे बाहर, फरार कैदियों से किया था कमिटमेंट  

नीमच। जेल ब्रेक मामला देश भर के मीडिया में छाया है। इस मामले में बड़े से बड़े मीडिया घरानो से जुड़े प्रतिनिधि नीमच के रिपोर्टर्स से लगातार संपर्क कर रहे हैं। हमने कोशिश की है पाठकों और विवर्स के लिए इस पूरे मामले में हर कोण से बारीक जानकारी जुटाने की। इसी जद्दोजहद में एक ऐसी हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है जिसे जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। दो दिन से नीमच के कनावटी जेल से चार कैदियों के फरार होने का मामला लगातार चैनल्स, प्रिंट मीडिया से लगाकर सोश्यल मीडिया पर छा रहा है। इसकी पड़ताल में सूत्रों से पता चला है कि फरार हुए चार कैदियों में से एक का नाम दुबेलाल धुर्वे 19 वर्ष ग्राम नलवाई जिला चित्तौड़गढ़ शामिल है। इस कैदी के बारे में पता चला है कि शेष तीन से यह दो गुना अधिक मोटा था। फरार होने की यह योजना लंबे समय स ेचल रही थी, लेकिन सलाखें आरी से काटने के बाद जो जगह बन रही थी उसमें से दुबेलाल बाहर निकलने की स्थिति में नहीं था। बताते हैं ऐसे में इस कैदी ने जेल में डायटिंग शुरु कर दी थी। जेल के खाने से वह परहेज पाल रहा था। फरार होने वाले कैदी पंकज, नाहरसिंह, लेखराम के साथ इसका कमिटमेंट हुआ था कि दुबला होने के बाद ही जेल ब्रेक की योजना पर काम किया जाए।  सुनते हैं लगातार पूर्वाभ्यास के बाद भी वह आखिरकार बमुश्किल निकल सका। इस योजना को बाहर तैयार करने वाला आरोपी विनोद डांगी धर लिया गया है। उससे हुई पूछताछ के आधार पर पूरे षड़यंत्र में 14 लोगों की भूमिका सामने आई हैं