आप ने प्रभारी मंत्री कराड़ा एवं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक आकाश का पुतला दहन कर जताया विरोध ।

नीमच। आम आदमी पार्टी जिला ईकाई ने शुक्रवार 28 जुन शाम 5.30 बजे लांयस प्लेटिनम चैराहा पर म.प्र. शासन के प्रभारी मंत्री हुकूमसिंह कराड़ा ने गांधी भवन में कांग्रेस द्वारा आयोजित जनता दरबार में सार्वजनिक रूप से सिगरेट पीकर धुम्रपान करने एवं इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों को क्रिकेट बेट से दौड़ा दौड़ा कर मारपीट करने, तथा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पत्रकार द्वारा एक प्रश्न पूछने पर उत्तर में पत्रकारों की औकात एवं हैसियत जैसे अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने की घटना के विरोध में उक्त तीनों का पुतला दहन कर अपना आक्रोष व्यक्त किया । इससे पूर्व आप कार्यकर्ताओं ने बीच चैराहा पर प्रभारी मंत्री मुर्दाबाद, कैलाश विजयवर्गीय मूर्दाबाद, आकाश विजयवर्गीय मूर्दाबाद, इंकबाल जिंदाबाद, भाजपा कांग्रेस की तानाशाही नहीं चलेगी भारतमाता की जय आदि गगनभेदी नारे लगाकर अपना आक्रोश प्रकृट किया । पुतला दहन के बाद आम आदमी पार्टी रतलाम जोन प्रभारी नवीन अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक तरफ विश्व स्तर के संगठन, देश, प्रदेश की सरकारे सामाजिक संगठन धुम्रपान नशा को बंद करने के लिए अभियान चला रहे और लोगों के नशा छोड़ने के लिए नवजागृति लगा रहे है वहीं दुसरी म.प्र. शासन के नीमच जिला प्रभारी मंत्री जिले के प्रथम व्यक्ति  और वरिष्ठ नेता होने के बावजूद भी सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट के सटे लगाते रहे जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मूकदर्शन बने रहे है उल्टा कुछ लोग तो मिडिया के ऐसे घृणित कार्य के फोटो लेने से आड़े हाथ लाकर रोकते देखे गए । जबकि अव्वल तो प्रभारी मंत्री को सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीना ही नहीं चाहिए । आम आदमी पार्टी ऐसे घृणित ध्रुमपान की घटना की तीव्र आलोचना करती है और म.प्र. सरकार के राज्यपाल और देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से ऐसे घृणित कार्य करने वाले नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की पुर जोर शब्दों में मांग करती है । और तो और हद तो तब हो जायेगी म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार के कारिन्दे बियर एवं शराब के बार की स्वीकृति देने की नीति की तैयारी में लगे है । जिससे समाज में विकृतिया ही फैलेगी । जनता ने कांग्रेस में म.प्र. सरकार की बागदौड इसलिए सौंपी थी कि भाजपा की कारगुजारियों से जनता तस्त्र थी लेकिन प्रभारी मंत्री जैसे जिम्मेदार व्यक्ति का चाल चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है अब जनता कांग्रेस को किस आधार पर वोट देगी प्रश्न चिन्ह है । श्री अग्रवाल ने इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगमकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट की घटना का विरोध किया और कहा कि अधिकारी से वार्ता कर भी समझाईश दी जा सकती थी जबकि अधिकारी के पास उस क्षतिग्रस्त मकान को तोड़ने के संविधानिक आदेश के अधिकार भी थे लेकिन विधायक आकाश ने जो घटना कारित की वह आलोचना के योग्य है । उन्होने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार करने की भी घोर निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में पत्रकार ही सरकार को ऊंचाई पर पहूंचाते है नरेन्द्र मोदी को भी मिडिया ने ही नई ऊंचाईया दी है स्वयं विजयवर्गीय की सफलता में भी मिडिया का ही योगदान है लेकिन वे केन्द्र सरकार की सत्ता के नशे में चुर हो गए है और कानून की मर्यादा भूल गए है । इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक सागर काटजू मार्केट की गली से 5.25 बजे अचानक जलता हुआ पुतला लेकर दौड़ते हुवे चैराहे पर आये और पुतला दहन कर दिया, युवा संगठन जिलाध्यक्ष लविश कनौजिया भी दूसरी गली से एक और जलता पुतला लेकर दौड़ते हुवे आये और नारेबाजी के साथ पुतला जला दिया । इस अवसर आम आदमी पार्टी के चन्द्रेश सैन, राकेश पाटीदार मालखेड़ा, नवीन अग्रवाल, भंवरलाल जबड़ा, उदयलाल चैहान, मुकेश सांखला, लविश कनौजिया सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
स्वच्छता का दिया संन्देश -
पुतला दहन के बाद आम आदमी पार्टी के नवीन अग्रवाल ने स्वयं पुतले को पानी से स्वयं छिड़काव किया । और कचरे को उठाकर व्यवस्थित कचरा पात्र में निर्धारित स्थान पर डाला और स्वच्छता का संन्देश दिया ।