शमशान चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, राशि निकली लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट जीरो, पढ़े पलसोड़ा से कमलदास बैरागी की खबर!  

पालसोड़ा। ग्राम पंचायत पालसोड़ा हमेशा किसी न किसी मुद्दों को लेकर चर्चा में बनी रहती है ! जंहा शासन लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर जनता को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने का हरदम प्रयास करती है, तो वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत पालसोड़ा शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रही है !

ऐसा ही मामला आया है, जिला मुख्यालय नीमच के अंतर्गत ग्राम पंचायत पालसोड़ा का ! जंहा शमशान घाट में श्रंद्धांजलि सभा हेतु शेड निर्माण के लिए विधायक निधि जिला योजना मंडल द्वारा 26 जनवरी 2018 को लागत तीन लाख रुपये स्वीकृत किये थे ! जंहा स्वीकृत राशि मे से 99 हज़ार नोसो पांच रुपये का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा कर दिया गया ! लेकिन उक्त राशि के बाद भी न तो शमशान घाट में श्रंद्धांजलि सभा हेतु शेड का निर्माण हुआ न हु फर्शी का पक्का फ़र्श हुआ ! जिससे यह स्पष्ठ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार ग्राम पंचायत पालसोड़ा भ्रष्टाचार में लिप्त है ! एक तरफ जंहा राज्य और केंद्र सरकार ईमानदारी का ढिंढोरा पिट रही तो दूसरी ओर ग्राम पंचायत पालसोड़ा शासन के अरमानों पर पानी फेर रहा है ! अगर उच्चअधिकारियों द्वारा ईमानदारी से जांच की जाए तो ओर भी कई चोकाने वाले खुलासे हो सकते है !</span></p>

विधायक निधि से राशि स्वीकृत हुई अगर वहाँ कार्य नही हुआ तो जानकरी लेकर मामले को दिखवाता हु

दिलीपसिंह परिहार, विधायक नीमच

आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है, अगर ऐसा है तो पूरी जानकारी लेकर मामले को दिखवाती हु

भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ नीमच

पैसे तो आ चुके लेकिन बारिश की वजह से कार्य प्रारंभ नही हुआ ! बारिश खत्म होते ही कार्य शुरू होगा

गोपाल जाटव, सरपंच पति ग्राम पंचायत पालसोड़ा

मुझे जानकारी नही है में अभी अभी आया हु कहा कितना पैसा आया इस सम्बन्ध में जानकरी लेकर बताता हूं !

महेश कुमार शर्मा,  सचिव ग्राम पंचायत पालसोड़ा