एकता नगर में मूलभुत सुविधाओं की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा!

नीमच । इन्दिरा नगर के समीप जय जिनेन्द्र रिर्सोट के पीछे बरूखेड़ा मार्ग पर एकता नगर में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने मंगलवार दोपहर को जिला कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि अपर कलेक्टर प्रशस्तीसिंह को ज्ञापन सौंपा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में उल्लेख कर क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधा सड़क, पानी के अभाव में रहवासी परेशान है । नीमच नपा. द्वारा रूपये जमा कर नये नल की लाईन बिछा दी लेकिन नलों में पानी नहीं आने से नागरिक परेशान है विद्युत खम्बों के अभाव में बरसात में अंधेरे एवं करंट से हादसों का डर बना रहता है स्ट्रीट लाईट के अभाव में सांप, बिच्छु के काटने का भय बना रहता है बरसात के कारण सड़कों पर गंदगी, किचड़ फैला है जिसमें मच्छर हो रहे है और नागरिक बीमार है ज्ञापन में हस्ताक्षर करने में संजय गौड, देवप्रकाश, संतोष परिहार, अनुराधा गौड, सम्पतबाई, गंगाबाई, कान्ता भटृ, कोमल, सीमा आदि शामिल थे ।