प्राथमिक विद्यालय दुदरसी में पीपल का पौधा रौपा, परवरिश का लिया संकल्प।

दुदरसी ( बाल मुकुंद नागर ) प्राथमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को ११ बजे शाला परिसर में एक पीपल का पेड़ लगाकर उसकी परवरिश का संकल्प लिया। बारिश शुरू होते ही जगह जगह वृक्षारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर शासकीय व सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाता है उसी श्रृंखला में आज मंगलवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रा वि दुदरसी के शाला परिसर में एक पीपल का पेड़ लगाकर उसकी परवरिश का दायित्व अध्यापिका शकुंतला खुंतवाल ने लिया।आज गुरु पूर्णिमा का शुभ दिन है और पीपल का पेड़ लगाना पुण्य का कार्य है क्योंकि पीपल में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है।इस अवसर पर मावि के अध्यापक महेश शर्मा आंगनबाड़ी केंद्र क्र १व२की कार्य कर्ता सागर बुगालिया व ज्योति पाटीदार एवं सहायिका पुष्पा बैरागी व तुलसी मीणा मध्यान्ह भोजन के संचालक फूल चंद्र मीणा उपस्थित थे।