एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर जावद के अभिभाषक न्यायालीन कार्य से रहें विरत, नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन!

जावद। अभिभाषक संघ जावद के अध्यक्ष विजय जोशी की उपस्थिती में मंगलवार को अभिभाषकगण कार्य से विरत रहे। जावद एसडीएम अरविंदसिंह माहौर की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार श्री अरुण चंद्रवंशी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया की  एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट मे वर्ष 2012 से प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ छलावा किया जा रहा है। वर्ष 2018 मे तात्कालीन शिवराज सरकार ने कैबिनेट की बैठक मे एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पास किया फिर सदन की बैठक न हो पाने के कारण वह बिल के रूप मे न आ सका। फिर दोबारा शिवराज सरकार ने कैबिनेट मे इसे अध्यादेश के रूप मे एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को पास किया। अध्यादेश तुरंत लागू नहीं हो सका क्योंकि उस अधिनियम मे प्रस्तावित दण्ड प्रचलित दण्ड संहिता से अधिक थे जिसके अनुमोदन के लिये माननीय राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिये भेजा गया। सरकार का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण अध्यादेश विधिक रूप नहीं आ सका। वर्तमान सरकार ने भी अपने वचन पत्र मे एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लाने का वचन दिया था। उक्त वचन को याद दिलाने के लिये मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने पूरे प्रदेश मे एक दिन का प्रतिवाद दिवस मनाया था, लेकिन सरकार ने उसके बाद भी इस अधिनियम के प्रति गैर जिम्मेदाराना प्रक्रिया अपनायी है। जिस कारण अधिवक्ताओं मे रोष है। अधिवक्ताओं के रोष को देखते हुये व एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट के बारे मे लगातार उपेक्षा का व्यवहार को देखते हुये आज दिनांक 16 जुलाई मंगलवार को 1 दिन का प्रतिवाद दिवस  मनाया गया। जिसके लिए पुरे प्रदेश के साथ साथ जावद में अधिवक्तागण अपने कार्य से विरत रहें। लेकिन अगर राज्य सरकार कार्यवाही नही की तो यह कुछ समय के लिये या अनिश्चित काल के लिये बढाया जा सकता है। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि राज्य सरकार का रवैया व तीन मंत्री श्री जीतू पटवारी, गोविंदसिंह राजपूत और ओमकार सिंह मरकाम के विरूद्ध घोर निंदा प्रस्ताव पारित किया जाता है व पूरे प्रदेश के अभिभाषक इस प्रस्ताव के समर्थन मे 1 दिन का प्रतिवाद दिवस मनायेंगे व मांगो के प्रति गंभीरता से राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर कुछ समय या अनिश्चित काल के लिये प्रतिवाद को बढाया जायेगा।

इस मौके पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय जोशी,  उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, सचिव कृष्णकांत तिवारी, सहसचिव पंकज गांधी, कोषाध्यक्ष राकेश सोलिवाल, कार्यकारणी सदस्य रामेश्वरलाल ओझा, सुनिल बोहरा, वरिष्ठ अभिभाषक सर्व श्री रामलाल पाटीदार, अजित कांठेड, श्रीलाल बोहरा, कमलसिंह सांखला, रामेश्वरलाल ओझा, देवीसिंह सिंदल,  जगदीशचंद्र शर्मा, विजय कुमार गांधी,संजय जोशी, मधुसुदन गेहलोत, लक्ष्मीनारायण लौहार, अशोक जोशी, विनोद पाटीदार, अरविंद शर्मा,  महेश न्याति, फजल एहमद छिपा, राजीव शर्मा, दीपक तडबा, मोहनलाल पाटीदार, पारसमल गोखरु,  दिनेश वेध, आशीष कदम, गिरीश रावल,  नविन निमावत, अफताब अहमद, लाईक एहमद, लोकेश लौहार, कुशल बोहरा, महेश चौधरी, सुश्री विजेश पंवार आदी वरिष्ठजन व युवाजन उपस्थित थे 

ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष विजय जोशी ने किया।