नपा कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा!

नीमच । अखिल भारतीय सफाई मजदूर कां. ट्रेड यूनियन जिला शाखा नीमच के तत्वाधान में नपा कर्मचारियों एवं सफाई मजदूर कर्मचारियों ने पदोन्नति एवं वेतन की विभिन्न विसंगतियों मांगों को लेकर 17 जुलाई बुधवार दोपहर को म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम जिला कलेक्टर की प्रतिनिधि तहसीलदार प्रशस्तीसिंह को सौंपा और ज्ञापन की मांगों का शीघ्र निराकरण की मांग के लिए नारेबाजी भी की गई । सफाईकर्मी जिलाध्यक्ष रामूराम डागर, नपा कर्मचारी संघ अध्यक्ष घनश्याम नागदा के संयुक्त नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर लोक निर्माण शाखा, बाग-बगीचा, विद्युत प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग, कार्यालय विभाग के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया । ज्ञापन में बताया कि विनिमित कर्मचारियों को नियमित करने, संविदा कर्मचारियों को स्थाई पदोन्नति कर स्थाई कर्मचारी के समान सभी सुविधाएं देने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई के अनुसार प्रदान करने की मांग की । साथ ही कर्मचारी वित्त विकास निगम बनाने, सफाई दरोगा, सेन्ट्री इंसपेक्टर व स्वास्थ्य अधिकारी के सभी रिक्त पदों पर सफाई कामगार वर्ग के लोगों को पदोन्नति की मांग भी की मुख्यमंत्री द्वारा मांगों को पुरा नहीं करने से कर्मचारियों में भारी असंतोष एवं रोष है यदि मांगे नहीं मानी तो यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मगन झांझोट के आदेश एवं निर्देशानुसार कार्यवाही प्रस्तावित है । इस अवसर पर नपा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम नागदा, जिलाध्यक्ष रामूराम डागर, सुनिल कल्याणी, श्यामसिंह, लोक निर्माण विभाग के पन्नालाल मिस्त्री, रामलाल, मनोहरलाल, मांगीलाल, बाग बगीचा नीमच के कैलाश खारोल, अशोक बैन, जमी, मनोज, नजर मो., सोमदत्त, महेश सरसवाल, नपा कार्यालय के घनश्याम नागदा, कमलेश लोट, कैलाश चैहान, प्रेम अख्या, त्रिलोक खरे, दिनेश बेन्श, महावीर जैन, मनोज चैरसिया, स्वास्थ्य विभाग के सहायक उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र कलोसिया, रामूराम डागर, पवन पथरोड़, विमल घेंघट, अशोक सौदे, श्याम पथरोड़, अजय टांक, ऋषि कलोसिया, श्यामलाल सरसवाल, विद्युत प्रकाश के धर्मेन्द्र, पवन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे ।