वृद्ध स्त्री पुरूष के साथ मारपीट कर गहने छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार!

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना राशमी ने 15 दिन पूर्व भीमगढ़ में एक मकान में सोए हुए वृद्ध स्त्री पुरुष के साथ मारपीट कर गहने छीन कर ले जाने की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को भीमगढ़ निवासी 60 वर्षीय कन्नू पूरी पिता मांगु पुरी व उनकी पत्नी 55 वर्षीय बादाम बाई के साथ मध्य रात्रि को तीन अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने वह हाथ पैर तोड़ने की धमकी देकर पहने हुए जेवरात खुलवा कर लूटकर ले गए थे, जिस पर पुलिस थाना राशमी में लूट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी कपासन दलपत सिंह को मौके पर भेज वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए। जिस पर थानाधिकारी राशमी रतन सिंह व एएसआई माणकचंद एवं कॉन्स्टेबल अर्जुनलाल व दिनेश की टीम गठित कर 2 सप्ताह तक कड़ी मेहनत कर मंगलवार को जिला भीलवाड़ा थाना हमीरगढ़ के गांव कालबेलिया का झोपड़ा तखतपुरा हाल मान जी का खेड़ा थाना राशमी निवासी 42 वर्षीय होशियार उर्फ होशियारा पिता मांगू उर्फ मांगीलाल कालबेलिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से मनोवैज्ञानिक तरीके एवं साइबर सेल की मदद से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ उक्त वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। अभियुक्त होशियार ने उक्त वारदात में शामिल अपने तीन और साथियों के नाम लिए हैं जो वारदात ने शरीक थे। जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है एवं मामले में माल बरामदगी एवं अग्रिम अनुसंधान जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी कांकरोली राजसमंद भीलवाड़ा इत्यादि क्षेत्र में कई संगीन वारदातें करना कबूला है। अभियुक्त होशियार मूलतः भीलवाड़ा थाना हमीरगढ़ तखतपुरा कालबेलिया का झोपड़ा का रहने वाला हो आपराधिक रिकॉर्ड छिपाने के लिए एवं अन्य और वारदातें करने के लिए वर्तमान में थाना राशमी के गांव मान जी का खेड़ा में अपने ससुराल में निवास कर रहा था।