आराध्या ने सरकार की योजना को अभियान बनाया- सासंद लालवानी

नीमच |  इंदौर से सरल स्वभाव के सांसद शकंर लालवानी गत दिनों मंदसौर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पधारे थे । इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसायटी संयोजक श्रीमती मीनू लालवानी द्वारा उन्हें संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी । कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य देखकर सांसद श्री लालवानी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" का संदेश सरकार तो दे ही रही हैं, परन्तु उसमें जब आमजन भी जुड़ जाते हैं तो वह एक अभियान बन जाता है। ऐसा ही अभियान नीमच में चलाने वाली श्रीमती मीनू चंद्र प्रकाश लालवानी ने शासन की एक महत्वपूर्ण योजना को एक जन अभियान बनाया है इसके लिए संस्था सम्मान की पात्र हैं ।
  इस अवसर पर श्री मति मीनू लालवानी द्वारा सांसद शंकर लालवानी से नीमच पधारने व उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करने का आग्रह किया जिसे मानते हुए सांसद महोदय में आश्वश्त करते हुए कहा कि, वे जल्द ही नीमच पधारेगे व कार्यक्रम में सहभागी होंगे ।