सहायक जिला आबकारी अधिकारी रावत को विदाई दी!

अब झाबुआ देंगे सेवाएं, नीमच में शानदार रहा कार्यकाल
नीमच। आबकारी विभाग में पदस्थ स्थानांतरित गुरूवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत का कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित आबकारी कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। पूरे स्टॉफ ने श्री रावत को विदाई दी और उज्जवल भविष्य की कमानाएं की। श्री रावत अक्टूबर 2013 में नीमच आए थे, अब उनका झाबुआ सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर स्थानांतरण हो गया है। करीब छह साल तक नीमच में उन्होंने सेवाएं दी। श्री रावत का कार्यालय सराहनीय रहा। विदाई समारोह के अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी अनिल संचान, समाजसेवी राकेश अरोरा, सब इंसपेक्टर आकाश निकम, प्रेमसिंह  धुंध, किरण निनामा सहित समस्त् स्टॉफ मौजूद था। श्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि नीमच का कार्यालय कभी भुलाया नहीं आ सकता। उल्लेखनीय है कि श्री रावत की जगह अलीराजपुर में पदस्थ महावीर सोलंकी नीमच आ रहे है।