मलेरिया से बचाव की निःशुल्क वितरण होगी, होम्योपैथिक दवा शिविर 5 अगस्त को!

नीमच. जिला आयुष अधिकारी नीमच डॉ.अशोक तिवारी द्वारा बताया गया कि हर माह की पहली तारीख को लगने वाला हौम्‍योपेथीक शिविर विभागीय कारणों से 5 अगस्‍त 2019 को आयोजित किया जाएगा। शिविर में मलेरिया से बचाव के लिए नि:शुल्‍क होम्‍यौपेथिक औषधी डीकेन एवं मनासा ब्‍लॉक के चिंहित ग्रामों में वितरण आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के सहयोग से दो चरणों में खुराक दी जायेगी ।

      उक्‍त  कार्यक्रम आयुष, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, महिला एवं बाल विकास नीमच की देखरेख में औषधी का वितरण किया जाएगा। औषधि का वितरण दो चरणों में किया जाएगा।  प्रथम चरण 3, 10 एवं 17 अगस्‍त 2019 को होगा। दूसरा चरण 11, 18 एवं 25 सितम्‍बर 2019 को आयोजित किया जाएगा। उक्‍त शिविर में मलेरिया आफ-200 औषधी भी वितरति की जायेगी। आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.भरत पाटीदार एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ.विवेक शर्मा नियुक्‍त किए गए हैं।