झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से युवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा सड़क पर लगाया जाम।

नीमच। रामपुरा में एक झोला छाप डाक्टर की लापरवाही ने कक्षा 12 वी की छात्रा पूजा 19 वर्षीय की गलत उपचार कर  जान चल गई है। परिजन ने युवती की मौत के लिए झोलाछाप डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए इसकी शिकायत पुलिस में की है। 

परिजनों ने गुरुवार को पीएम के बाद शव वाहन अस्पताल के बाहर सड़क पर रोककर आधे घन्टे तक हंगामा कर रास्ता रोक पूजा के हत्यारे डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की । आधे घण्टे बाद एसडीओपी व थाना प्रभारी मोके पर पहुचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि 5 दिन में कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करेगे। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने विरोध समाप्त किया। परिजनों ने बताया कि रामपुरा में पैरामेडिकल कंपाउंडर का काम करने वाले मनासा निवासी अतीक शेख ने मृतिका पूजा को घर पर ड्रीप लगाई थी। उसके बाद पूजा की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद से ही झोला छाप डाक्टर अपना अस्पताल बन्द कर फरार है। इधर पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग प्रकरण कायम किया है।