जावद पुलिस द्वारा 9 लाख रुपये  की नकबजनी बरामद 23  तोला सोना व 1 किलो चांदी के साथ 01 नकबजन गिरफ्तार

 दिनांक 10.08.2019 को फरियादी जय प्रकाश पिता बासुदेव ब्राह्मण उम्र 47 वर्ष नि जावद अपने परिवार के साथ मे सांवरिया जी के दर्शन करने व अपनी बहिन से मिलने परिवार सहित कांकरोली राजस्थान गया था। जब वह अपने परिवार के साथ गये थे इसी दौरान दिनांक 11.08.2019 को रात मे मकान का दरवाजा का ताला तौडकर घर मे रखे सोने का कंदौरा वजनी 85 ग्राम , सोने की छ चुडिया वजनी 60 ग्राम , सोने का हार वजनी 20 ग्राम , सोने का गले का पट्टा वजनी 20 ग्राम , सोने की चैन वजनी 10 ग्राम सोने की झुमकिया वजनी 30 ग्राम , सोने की नाक की नथ वजनी 5 ग्राम , 23 तोला सोना व चांदी के पायजेब छ जोड वजनी 900 ग्राम व चांदी की बिछिया वजनी 100 ग्राम कुल 1000 किग्रा तथा 1000 रुपया नकदी कुल सोना 230 ग्राम तथा चांदी 1000 ग्राम के जेवरात कीमती लगभग 9, 00000 रुपये व 1000 रुपये नकदी चुराकर अज्ञात बदमाश चुरा ले गया था। फरियादी जय प्रकाश की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 367  / 19 धारा 457/380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक नीमच श्री राकेश कुमार सगर द्वारा थाना प्रभारी जावद के नैत्रत्व मे एक टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा व एस डी ओ पी श्री एम एल मोरे को प्रकरण मे अज्ञात आरोपी का पता लगाकर हर हाल मे चोरी गया मश्रुका बरामद करने के निर्दैश दिये । जिसमे जावद पुलिस द्वारा लगन व मेहनत से कार्य कर दो दिन मे ही अज्ञात आरोपी का पता लगाकर आरोपी बिट्टु उर्फ बाचसपति पिता हेमंत डोरिया उम्र 28 वर्ष नि जावद को गिरफ्तार कर उससे उक्त चोरी गया पुरा मश्रुका बरामद कर लिया है। आरोपी से और भी मामलो मे पुलिस रिमांड लेकरपुछताछ की जा रही ।

 

सराहनीय कार्यः- उकत टीम मे उनि श्री आर पी मिश्रा , सउनि श्री छबिनाथ सिंह ,प्रआर महेश पहाडिया ,  आर होशियार सिंह ,आऱ चिंतरंजन पांडे, आर सुनील , आर शेलेन्द्र सिंह , आर  अचित्र सैंगर , आर जितेन्द्र सिंह , आर मदन , आर गणेश , आर कन्हैया   का महत्वपुर्ण योगदान रहा।