श्री विवेक सोमानी को माह जुलाई में नीमच जिले का सर्वश्रेष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी घोषित किया गया।

जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री आर. आर. चौधरी द्वारा बताया गया कि जिला मुख्यालय नीमच में पदस्थ श्री विवेक सोमानी, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी को नीमच जिले में पदस्थ 10 सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा माह जुलाई 2019 में किये गये कार्यो के मूल्यांकन के आधार पर माह जुलाई में जिले का सर्वश्रेष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी घोषित किया।

 

श्री राजेन्द्र कुमार, पुलिस महानिदेशक/संचालक, लोक अभियोजन, (म.प्र.) द्वारा प्रदेश, जिला एवं तहसील स्तर पर पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारीयों द्वारा किये जाने वाले कार्यो के मूल्यांकन किये जाने हेतू प्रॉसीक्यूशन परर्फोमेंस इवोल्यूशन सिस्टम को लागू किया, जिसमें कि सभी अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रतिदिन न्यायालय में किये जाने वाले कार्यो की ई-प्रोसीक्यूशन एप्प पर एंट्री की जाती हैं, जिसमें की प्रत्येक कार्य के अंक निर्धारित होते हैं तथा प्रति माह जिला एवं प्रदेश स्तर पर प्राप्त किये गये अंको के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अभियोजन अधिकारी घोषित किया जाता हैं। इसी प्रणाली के अंतर्गत श्री विवेक सोमानी द्वारा जिला मुख्यालय नीमच में पदस्थापना के दौरान न्यायालय में किये गये कार्या के आधार पर माह जुलाई में सर्वाधिक 2444 अंक प्राप्त किये हैं, जिस आधार पर उनको नीमच जिले का सर्वश्रेष्ठ अभियोजन अधिकारी घोषित किया गया हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में उत्कृष्ठ कार्य करने के आधार पर 2440 अंक प्राप्त करके श्री रितेश कुमार सोमपुरा, एडीपीओ द्वितीय स्थान पर तथा 1705 अंक प्राप्त करके श्री चंद्रकांत नाफडे, एडीपीओ तृतीय स्थान पर रहें हैं। इस उपलब्धि पर जिले में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

संलग्न-श्री विवेक सोमानी, एडीपीओ का फोटो-1