2024-12-12 10:42:13
कलेक्टर-एसपी पहुँचे जावद, इस एरिया को किया सील और कर दिया कंटेनमेंट एरिया घोषित, बाहर निकलने वालो पर होगी सख्ती से कार्रवाई।
नीमच। नीमच गुरुवार रात्रि में 50 लोगों की रिपोर्ट में से 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद नीमच जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट हो गया। दरअसल 6 कोरोना पॉजिटिव में से 5 लोग नीमच कंटेनमेंट एरिया के रहने वाले हैं तो वही एक जावद खोरदारवाज के समीप का है। जावद में पहला केस पाए जाने के बाद नीमच जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे एसपी मनोज कुमार राय खुर्रा चौक स्थित पहुंचे और इलाके को पूरी तरह से सिल करवाया वही इसे कंटेंटमेंट एरिया भी घोषित कर दिया। साथ ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया। मामले में कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने बताया की खुरा चौक इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है यहां पर कैमरा और कौन से निगरानी रखी जाएगी किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने और एक दूसरे के घर पर जाने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं है यदि कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उस पर पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नीमच को रेड जोन घोषित किया हुआ है और यहां पर वर्तमान में 58 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।