ग्राम धारडी में ग्रामीणों द्वारा अवैध डंपर परिवहन द्वारा सीसी रोड क्षतिग्रस्त होने से नाराज होकर किया चक्काजाम डंपर जब्त करके थाने पर लाए अधिकारीआगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

 

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी) ग्राम धारडी में आए दिन मिट्टी से भरे  डंपर द्वारा अवैध परिवहन करके शमशान मार्ग से निकल रहे थे जिसके कारण मार्ग खराब हो गया ,,ग्रामीणों का शुक्रवार को सवेरे गुस्सा फूटा और डंपर को आते देखकर ग्रामीण रोड पर ही बैठ गए और जाम लगा दिया ,,,,सूचना पर सिंगोली नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर,आर आई प्रकाश शुक्ला ओर पटवारी सहित सिंगोली थाने से सब इंस्पेक्टर के पी सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा करके उन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया और अवैध मिट्टी से भरे डंपर Rj 05 5031,Mp44ha0519उक्त डंपर एक तो diken ओर एक रामपुरिया (राज) को जब्त करके सिंगोली थाने पर खड़ा करवाया ,,,वही धारडी में अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो जाए जिसको लेकर के  नीमच से प्राप्त सूचना पर रतनगढ़ थानाधिकारी बी एस गोरे भी दल बल के साथ सिंगोली थाने पर आए ओर धारडी के लिए निकलने वाले थे लेकिन राजस्व विभाग ओर पुलिस की समझाइश पर ग्रामीणों ने चक्काजाम खोल दिया जिसके कारण रतनगढ़ थानाधिकारी वापस चले गए ,,जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के द्वारा जिले में अवैध मिट्टी खनन कार्य रोकने एवं अवैध लोडेड ट्रक ओर ट्रेक्टर के खिलाफ जब्ती कार्य आदेश जिसका परिणाम धरातल पर  नजर आ रहा हे ओर अवैध लोडिंग वाहन के खिलाफ जिले भर में धर पकड़ जारी हेनायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर ने बताया कि अवैध मिट्टी से भरे डंपर द्वारा शमशान मार्ग पर सीसी रोड क्षतिग्रस्त  होने से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम लगाया घटना स्थल पर पहुंचकर के ग्रामीणों से चर्चा करके मार्ग खुलवाया और दो डंपर को लेकर सिंगोली थाने पर खड़ा करवाया हे खनिज अधिकारी नीमच को सूचना दे दी हे वह आकर डंपर को जब्ती में लेगे और आगे भी अवैध लोडिंग वाहन ओर अवैध मिट्टी खनन कार्य पर कार्यवाही जारी रहेगी