ज्ञानोदय ने प्रदान की हृदय रोग उपचार की सुविधा कैथलेब मशीन का होगा उद्घाटन आज दोपहर 12.15 बजे

नीमच। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली क्षेत्र की जानी-मानी संस्था ज्ञानोदय शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञानोदय मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल लगातार 2 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।हॉस्पिटल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर अभिनव चौरसिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटीहॉस्पिटल अब सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में बदल गया है कुछ माह पूर्व जयपुर के जाने-माने न्यूरोसर्जन डॉ. सुरेश कुमावत ने मस्तिष्क एवंलकवे जैसी गंभीर बीमारियों के सफल ईलाज प्रारंभ कर दिया है।हॉस्पिटल के सीईओ दुष्यंत शुक्ला ने बताया कि कैथलेब मशीन का उद्घाटन हर्कियाखाल बालाजी के गुरूजी श्री लक्ष्मीनारायण शर्माजी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एल.बी.एस. चौधरी एवं आईएमए की प्रेसीडेंट डॉ. सुजाता गुप्ता एवं नगर के समस्त चिकित्सक गणों कीउपस्थिति में आज दिनांक 20 मार्च 2025 को दोपहर 12.15 बजे किया जायेगा।इसी कड़ी में अपनी सेवाओं का विस्तार देते हुए मालवा क्षेत्र की एकमात्र एवं उच्चतम श्रेणी की अत्याधुनिक कैथलेबमशीन हॉस्पिटल में लगायी गई है। देश की राजधानी दिल्ली के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) गोल्ड मेडलिस्ट केजीएमसीलखनऊ एवं आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली से प्रशिक्षित डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने अपनी सेवाएं देना प्रारंभ कर दिया है।इस अवसर पर डॉ. सिंह ने बताया कि हृदय रोग का ईलाज तुरंत होना आवश्यक है समय गंवाने से मरीज की स्थितिगंभीर हो सकती है उन्होंने बताया कि यहाँ एंजियोग्रॉफी, एंजियोप्लास्टी, इकोकार्डियोग्राफी, टी.एम.टी., होल्टर एवं टी.एम.आई.ए सीआरटी आईसीडी पेसमेकर की सुविधा के साथ बच्चों में हृदय रोग संबंधित समस्याओं का अत्याधुनिक ईलाज किया जायेगा।