2025-04-07 17:38:40
केशव सिटी विस्तार का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री के भतीजे सिद्धार्थ यादव ने किया कॉलोनी का निरीक्षण

नीमच राम नवमी के शुभ अवसर पर नीमच जिले वासियों के लिए केशव सिटी विस्तार कॉलोनी और ऑफिस का शुभारम्भ म.प्र. मुख्यमंत्री साहब श्री मोहन यादव जी के भतीजे श्री सिद्धार्थ यादव जी के द्वारा किया गया । इस मौके पर सिद्धार्थ जी यादव और उनके मित्रगणो ने कॉलोनी का दौरा किया व कॉलोनी प्रोजेक्ट मैनेजर गिर्राज विजयवर्गीय से किश्तों मे प्लाट देने के बारे मे जानकारी ली। प्रोजेक्ट मैनेजर गिर्राज विजयवर्गीय ने बताया नीमच जिले मे एक मात्र प्रोजेक्ट है जो किश्तों मे प्लाट उपलब्ध करा रहे है । जिसमे सभी मूलभूत सुविधाओ का समावेश डेवलप किया जाएगा । श्री मान सिद्धार्थ यादव जी ने मिडिल क्लास व गरीब लोगो के लिए किश्तों मे आवासीय प्लाट देने की योजना की तारीफ की और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया । इससे पूर्व मे इस अच्छे कार्य के लिए श्री मान मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा कम्पनी के डायरेक्टर श्री त्रिलोकचन्द्र जी सैन को दो बार सम्मानित किया जा चुका है । पहली कॉलोनी केशव सिटी के सफलता के बाद दूसरी कॉलोनी केशव सिटी विस्तार का लॉन्च किया गया। इस कॉलोनी के शुभारम्भ से पूर्व फॉरलेन मार्ग प्रस्तावित हुआ है जिससे आने वाले समय मे कॉलोनी फॉरलेन की कनेक्टिविटी मे भी आ जाएगी। इस मौके पर सम्मानित गण सुधीर जी जैन व कन्हैयालाल जी चौहान और ऑफिस के सभी कर्मचारी - केदार प्रसाद जी(साइड मैनेजर), दिपक जी,हेमंत जी, राजेन्द्र जी,धर्मेन्द्र जी, शाहिस्ता शेख , वंदना मेहरा और केशव सिटी परिवार के विनोद यादव, भानु मकवाना जी, मदन दीवान जी मौजूद थे