2025-04-01 17:44:18
जावद प्रेस क्लब ने नवागत एसडीएम प्रीति संघवी नाहर का केसरिया दुपट्टा ओढाकर किया नागरिक अभिनंदन, यह पढे खबर

जावद। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेश से सेलाना एसडीएम प्रीति संघवी नाहर ने शनिवार को जावद एसडीएम का पदभार ग्रहण किया। नवागत एसडीएम प्रीति संघवी नाहर का जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी के नेतृत्व में केसरिया दुपट्टा ओढाकर नागरिक अभिनंदन करके स्वागत, सम्मान किया। साथ ही जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली, सचिव राहुल सिसोदिया ने भी स्वागत, सम्मान किया। जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी सहित पत्रकार साथियों ने नगर की जनसमस्याओं एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करके ध्यान आकर्षित करवाया। इस मौके पर जावद सहसीलदार मयूरी जोक, नायब तहसीलदार मोनिका जैन, रीडर साबिर मंसूरी सहित पत्रकारगण मौजूद थे।