2025-04-01 17:44:18

संस्थान प्रमुख श्री अवास मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सुरक्षा के मानवीय व्यवहार व नियमों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुयें समस्त कर्मचारियों से इसे अपने दैनिक कार्यों में समाहित करने पर बल दिया। उन्होंने सप्ताह भर चली सुरक्षा गतिविधियों में कर्मचारियों की अधिक से अधिक प्रतिभागिता की सराहना की तथा अनुरोध किया की जो भी सुरक्षा का ज्ञान इन कार्यक्रमों से प्राप्त किया है अगर उसे हम अपने कार्यस्थल पर क्रियान्वित करने में सफल हो जायें तो कारखाने में सुरक्षा संस्कृति विकसित कर सकेगें। उन्होंने कहा हम कर्मचारियों की पूर्ण सुरक्षा, फिर चाहे वह कारखाने के अंदर की बात हो या फिर बाहर की प्रतिबद्ध है तथा इसके लियें बहुत से कार्यक्रम भी चला रहें है। उन्होंने ने कर्मचारियों से सुरक्षा अभियान को मजबूत करने का आव्हान किया जिससे कि शून्य क्षति हासिल कर सकें । प्रबंधन की सुरक्षा के प्रति वचनबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा प्रबंधन सुरक्षा के सभी संसाधन हमेशा उपलब्ध कराता रहा है तथा भविष्य में भी इसके लिए वचनबद्ध है।