2024-12-12 10:42:13
जियो नेटवर्क ठप्प,
IनीमचI सुबह से ही जियो नेटवर्क से उपभोक्ता हैं परेशान, हालत यह है कि मोबाइल नेटवर्क ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को बात करने के लिये परेशानी झेलनी पड़ रही है। इतना ही नहीं मोबाइल पर बात करते समय ठीक से आवाज तक नहीं आ रही है। उपभोक्ताओं को बात करने के लिए कई बार कॉल लगानी पड़ रही है। वही सुबह से लोग एक दूसरे से बात नही कर पा रहे है साथ ही एक दूसरे से ये पूछते नजर आ रहे है कि क्या जिओ नेटवर्क आपके चल रहा है जब सभी जगह से यह बात सामने आई की नही चल रहा है तो उपभोक्ताओं में जियों के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है।